ज्वैलरी शॉप में लूट मामले में 5 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज

ज्वैलरी शॉप में लूट मामले में 5 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े प्रेम श्री ज्वैलर्स के यहां हुई दो करोड़ रुपये के आभूषण की लूट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि मामले के जल्द खुलासे के लिए एल्फा, बीटा, गामा के साथ-साथ क्राइम ब्रांच व थाने की टीम को लगाया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि शोरूम के अलावा आस-पास के इलाके में भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उन्होंने बताया कि कुछ साक्ष्य मिले हैं जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

गहनों से कट्टे भरकर ले गए बदमाश

गौरतलब है कि पटेल नगर निवासी राहुल वर्मा श्याम पार्क में प्रेम श्री ज्वैलर्स के नाम से शोरुम चलाते हैं। बुधवार दिन में करीब एक बजे दो बाइक सवार बदमाश आए और सीधे शोरूम में घुस गए। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, बदमाशों ने वहां मौजूद राहुल व दो अन्य कर्मचारी सूरज व अमन को पिस्तौल दिखाकर दुकान में लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश शोरूम से दो कट्टों में भरकर सोने, हीरे और चांदी के जेवरात लेकर आसानी से फरार हो गए।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थे आला अधिकारी

राहुल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना मिलने पर तुरंत ही संबंधित थाने की पुलिस के अलावा आईजी राम कुमार, एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी सिटी श्लोक कुमार, सीओ राकेश कुमार मिश्र के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी और पीड़ित से घटना के बारे में पूछताछ की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up