भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। सानिया के लिए ये जन्मदिन इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि मां बनने के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है। सानिया के इस खास दिन का खास सेलिब्रेशन भी हुआ। रात में पति शोएब मलिक और बहन अनम मिर्जा ने मिलकर जमकर मस्ती की और सानिया का केक कटवाया।
इस खास मौके पर उनके रिश्तेदार और दोस्त मौजूद नजर आए। सानिया ने 30 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था। सानिया और शोएब के बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है। प्रेगनेंसी के बाद से सानिया मिर्जा टेनिस कोर्ट से दूर हैं। फिलहाल वो अपने पति और परिवार के साथ क्वॉलिटी समय बिता रही हैं। हाल ही में शोएब मलिक ने भी टी10 लीग से अपना नाम वापस ले लिया था।
शोएब ने कहा कि वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ समय बिताना चाहते हैं और इसीलिए वो टी10 लीग में इस बार हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सानिया मिर्जा के जन्मदिन का जश्न कुछ इस तरह से मनाया गया-