पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकोम की निगाह रिकॉर्ड छठे खिताब पर है। बृहस्पतिवार से दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में शुरू होने वाली विश्व महिला चैंपियनशिप के पहले दौर में मैरीकोम और सरिता देवी (60 किग्रा) को बाई मिली है।
मैरीकोम (48 किग्रा) अपने अभियान की शुरुआत कजाखस्तान और यूएसए की मुक्केबाज के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता के खिलाफ रविवार को करेंगी। बुधवार को चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ और ड्रॉ भी निकाले गए। भारत दूसरी बार इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है।
भारत की पिंकी रानी (51), सोनिया (57), लवलिना (69), स्वीटी बूरा (75 किग्रा) और सीमा पूनिया (प्लस 81 किग्रा) को भी पहले दौर में बाई मिली है। पहले दिन कोई भी भारतीय मुक्केबाज रिंग में नहीं उतरेगी। विश्व चैंपियनशिप से पहले मैरीकोम ने कहा, ‘मैं फिर से अपने देश में खेलने के लिए रोमांचित हूं। मैं घरेलू दर्शकों के सामने स्वर्ण पदक जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं। यह एहसास अद्भुत होगा।’
ड्रॉ में कोसोवा की सदिकू का नाम नहीं
कोसोवा की मुक्केबाज सदिकू (60 किग्रा) का ड्रॉ में नाम शामिल नहीं है। इसके साथ ही कोसोवा की इस चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। भारत सरकार ने सदिकू और दो कोचों की वीजा नहीं दिया है।