कानपुर साउथ मैदान में चल रही 12 वीं स्व. आरके देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल में अमन सिंह व शुभम चौधरी के शतक से ओलंपिक रजिस्टर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ओलंपिक रजिस्टर ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में 314 रन बनाए। जिसमें अमन सिंह ने 130 गेंदों में 8 छक्के , 18 चौकों की मदद से 164 रन बनाए।
शुभम चौधरी ने 83 गेंदों में 11 चौके व 3 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी भरत क्लब की टीम 37.3 ओवर में 230 रन बनाकर आल आउट हो गई। ओलंपिक रजिस्टर के गेंदबाज अभिषेक पांडेय ने 4, अभिषेक यादव ने 3 व भरत अवस्थी ने 2 विकेट लिए।
चौथा क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर क्रिकेटर्स व कानपुर ईग्लेट्स के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स की टीम 39.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान में 251 रन बनाए। जिसमें मयंक शुक्ला ने 57 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी कानपुर ईग्लेट्स की टीम 35.1 ओवर में 180 रन बनाकर आल आउट हो गई। कानपुर क्रिकेटर्स के गेंदबाज जिती चक ने 4, समंवय दीक्षित व रवि सोनकर ने 2-2 विकेट लिए।