राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 14 विधायकों और तीन मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं। इस लिस्ट में कई नए चेहरे भी शामिल हैं। कांग्रेस से आए नेताओं को भी टिकट से नवाजा गया है। इस संबंध में आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग समिति की बैठक हुई थी जिसके बाद 31 नामों पर मुहर लगी।
इन मंत्रियों के टिकट कटे
बाबूलाल वर्मा
राजकुमार रिनवां
धनसिंह रावत
इन विधायकों के टिकट कटे
ज्ञानदेव आहूजा
लक्ष्मीनारायण बैरवा
छोटू सिंह
शिमला बावरी
किशन कड़वा
गीता वर्मा
किशनलाल नाई
शैतान सिंह
तरुणा राय कागा
मंगलराम कोली
राजकुमारी जाटव
रामचंद्र सुनेरावाल
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 131 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में 12 महिलाएं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। इसमें 85 वर्तमान विधायकों और 25 नए चेहरों को टिकट दिया गया था।
वसुंधरा राजे के नेतृत्व में पार्टी ने 2013 में प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीतकर कांग्रेस को सूबे में अब तक की सबसे करारी शिकस्त दी थी।