दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बुधवार को कोंकणी रीति रिवाज से शादी कर ली है। दोनों की शादी से जहां पूरा बॉलीवुड खुश है, वहीं बउआ थोड़े दुखी दिखे। बता दें कि शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में ‘बउआ’ का किरदार निभा रहे हैं। बउआ ने ट्विटर पर लिखा, ‘उम्र तो आज पूरी ही खत्म हो गई गुड्डू, दीपिका पादुकोण ने शादी जो कर ली।’
बता दें कि बुधवार को दोनों की शादी के वेन्यू की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दोनों सितारे शादी की रस्में अदा कर रहे हैं। ये शादी बी टाउन की सबसे खास शादी मानी जा रही है। हर तरफ इनकी शादी को लेकर बातें की जा रही हैं। फैन्स इस शादी की पल-पल की जानकारी के लिए काफी बेताब हैं।
शादी की तस्वीरें होंगी नीलाम!
खबरों की मानें तो दीपिका-रणवीर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को नीलाम करेंगे। इस नीलामी में जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे दीपिका-रणवीर की शादी की खूबसूरत तस्वीरे मिल जाएंगी।
गुरुवार को अब दोनों सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे और फैन्स इस उम्मीद में बैठे हैं कि शायद आज उन्हें इस कपल की तस्वीर देखने को मिल जाए।