बुधवार को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कोंकणी रीति रिवाज से शादी हो गई है। दोनों की शादी को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी और जैसे ही ये खबर आई कि दोनों की शादी हो गई है, वैसे ही सभी ने दोनों को बधाई देना शुरू कर दिया। बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस कपल को बहुत प्यारी बधाइयां दी। कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने भी दोनों को बधाई देते हुए लिखा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को शादी के लिए दिल से बधाई। ये दोनों इस वर्ल्ड के सबसे खूबसूरत कपल हैं। भगवान आपको सारी खुशियां और प्यार दे। आप दोनों को बहुत प्यार।
कपिल के इस ट्वीट पर फैन्स काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है आपका दिल टूट गया तो किसी का कहना है कि कपिल को चन्ना मेरेया गाना गाना चाहिए।
वैसे इस फोटो में रणवीर के चेहरे पर खुशी तो साफ दिख रही है, इसके साथ ही वो इस शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे हैं।
खबरों की मानें तो रणवीर, दीपिका को लेने के लिए किसी कार या घोड़े पर सवार होकर नहीं गए हैं। बल्कि उन्होंने सी-प्लेन से बारात लेकर एंट्री की है। वहीं मेहमानों के लिए लग्जरी यॉट की व्यवस्था की गई थी। पूरे वेन्यू को वाटर लिली फूल से सजाया गया है। दोनों की शादी पहले कोंकणी रीति रिवाजों के साथ हुई अब गुरुवार को दोनों सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे।