दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी बुधवार को कोंकणी रीति रिवाज से हो गई है। दोनों की शादी की तस्वीरें देखने के लिए फैन्स बेताब हैं, लेकिन दोनों ही स्टार्स ने अपने सभी मेहमानों को पहले से कह रखा है कि कोई भी शादी के किसी भी फंक्शन की तस्वीर शेयर नहीं करेगा इसलिए अभी तक दोनों की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन इटली से दोनों का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में दीपिका लाल साड़ी पहनी हुई है। बता दें कि सभी गेस्ट्स ने वहां नॉर्मली व्हाइट और क्रीम कलर के आउटफिट्स पहने हैं। एक दीपिका ही अलग लाल साड़ी में नजर आईं। हालांकि दीपिका ने पूरी कोशिश की है कि उनका चेहरा नहीं दिखे इसलिए वो जब जा रही थीं तो उन्होंने काला छाते से अपना चेहरा पूरा छिपा कर रखा था ताकि कोई उनके लुक को नहीं देख पाए। लेकिन फिर भी उनकी साड़ी तो दिख ही गई।
दूल्हा बनकर कुछ इस अंदाज में दिखे रणवीर सिंह
रणवीर की एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें वो शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए यही कहा जा रहा है कि ये रणवीर की शादी के आउटफिट वाली फोटो है। वैसे इस फोटो में रणवीर के चेहरे पर खुशी तो साफ दिख रही है, इसके साथ ही वो इस शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे हैं।