ट्रंप प्रशासन ने सीएनएन के एक रिपोर्टर के प्रेस पास को निलंबित करने के निर्णय का बुधवार को अदालत में बचाव किया और दलील दी कि किसी भी पत्रकार को संविधान के प्रथम संशोधन के तहत व्हाइट हाउस में प्रवेश का अधिकार नहीं है। सीएनएन ने डोनाल्ड ट्रंप और उनके कई वरिष्ठ सहयोगियों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है जिसमें नेटवर्क के संवाददाता जिम अकोस्टा के व्हाइट हाउस के प्रेस पास की तत्काल बहाली की मांग की गई है जो अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ तीखी बहस के बाद निलंबित कर दिया गया था।
विधि मंत्रालय ने बुधवार को अदालत में कहा, ‘किसी भी पत्रकार को संविधान के प्रथम संशोधन के तहत व्हाइट हाउस में प्रवेश का अधिकार नहीं है। पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस द्वारा सीएनएन के प्रमुख व्हाइट हाउस संवाददाता एकोस्टा का प्रेस पास रद्द किये जाने के प्रतिक्रिया स्वरूप सीएनएन ने यह मुकदमा दायर किया है।