चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ गुरूवार की रात कडलूर एवं पांबन के बीच पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के तट पर दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वजह से तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में भारी बारिश हो सकती है। जिसके बाद प्रशासन ने इस पर सतर्कता बरतते हुए इस इलाके में स्कूल और कॉलेज को बंद रखा है।
कुडलोर के कलेक्टर थिरू. वी. अंबुसेल्वन और आपदा प्रबंधन इंचार्ज गगनदीप सिंह बेदी ने समीक्षा बैठक की। गाजा चक्रवात के चलते आज दोपहर बाद तक पंबन और कुडलोर में भारी बारिश का अंदेशा है।