Redmi 5 मंगलवार को भारत में पहली बार बिक्री के लिए होगा

Redmi 5 मंगलवार को भारत में पहली बार बिक्री के लिए होगा

शाओमी ने Redmi 5 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च लॉन्च किया है। यह फोन मंगलवार को दोपहर 12 बजे पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, Mi.com और एमआई होम स्टोर से खरीद सकेंगे। कंपनी का यह बजट स्मार्टफोन है। शाओमी ने रेडमी 5 को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था। यह रेडमी 4 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन आप गोल्ड, ब्लैक, लेक ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

कीमत

यह स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन, बेहतरीन बैटरी बैकअप, तेज प्रोसेसर, स्लिम डिजाइन और बेहतरीन सेल्फी कैमरा से लैस है। शाओमी ने भारत में रेडमी 5 को तीन रैम वेरिएंट में पेश किया है। 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये, 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।

स्पेसिफिकेशन

रेडमी 5 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएट में उपलब्ध होगा। पहला 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जबकि दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस फोन में 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट दिया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up