दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हर कोई होने वाले दूल्हा-दुल्हन की पहली झलक देखना चाहता है। लेकिन टाइट सिक्योरिटी और सेल फोन्स की मनाही की वजह से कोई भी अब तक इनकी पहली झलक नहीं देख पाया है। इसी बीच दोनों की संगीत सेरेमनी से एक फोटो सामने भी आई थी। जो कुछ देर बाद ही डिलीट भी हो गई। जी हां, दीपिका-रणवीर की शादी में मेहमान बनकर पहुंचीं सिंगर हर्षदीप कौर ने वेडिंग वेन्यू से अपने पति के साथ एक फोटो शेयर की थी। जिसे उन्होंने कुछ ही देर बाद हटा दिया। लेकिन इसके पहले ही ये तस्वीर काफी वायरल हो गई और लोगों तक पहुंच गई।
इसलिए डिलीट की फोटो…
ये बात पहले ही सामने आ चुकी थी कि दीपिका-रणवीर अपनी शादी को प्रायवेट रखना चाहते हैं। इसलिए वेडिंग वेन्यू में भी मेहमानों को सेल फोन्स न लाने को कहा गया है। लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि किसी भी रस्म की फोटो सामने नहीं आ पाएगी। क्योंकि, अगर हर्षदीप ने अपने पति के साथ शेयर की हुई फोटो डिलीट कर दी है तो दीपिका-रणवीर की फोटो सामने आना तो बेहद मुश्किल है। और ये भी हो सकता है कि इनके साथ कोई कॉन्ट्रेक्ट किया गया हो। क्योंकि, हर्षदीप कौर यहां सिर्फ मेहमान बनकर नहीं आई थीं। बल्कि संगीत सेरेमनी में परफॉर्म भी करने वाली थीं।
इंस्टा अकाउंट से हटाई फोटो…
हर्षदीप के इंस्टा अकाउंट से भी इटली वाली फोटोज हट चुकी हैं। अब इसमें वहीं फोटो दिख रही हैं जो उन्होंने एरोप्लेन में ली थी। इटली आने से पहले।
कुछ वक्त बाद सामने आएगी फोटोज…
खबरों की माने तो दीपिका-रणवीर ने ये साफ कर दिया है कि वो अपनी शादी की फोटोज खुद शेयर करेंगे। लेकिन कुछ वक्त के बाद। बता दें कि इटली के लेक कोमो में दीपिका-रणवीर 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ये शादी दो रीति-रिवाजों से होगी।