दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की संगीत सेरेमनी 13 नवंबर को हुई। इस दौरान की कोई तस्वीर तो सामने नहीं आई, लेकिन वहां क्या-क्या हुआ इसकी खबरें आ रही हैं। अब पीपिंग मून की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार को दोनों की सगाई, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। इस दौरान दीपिका जब मेहंदी लगा रही थीं तब रणवीर पुराने गानों में डांस कर रहे थे। खबरों की मानें तो दीपिका ने जहां डिजाइनर मेहंदी लगाई, वहीं रणवीर ने भी अपने हाथों में मेहंदी लगाई और लिखा, #DeepVeer.
शादी से पहले की सगाई
शादी से पहले दोनों ने 13 नवंबर को ही सिंधि और कोंकणी रीति रिवाज के अनुसार एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। हालांकि इस दौरान की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन ये खबर आई है कि दोनों ने मंगलवार को सगाई कर ली है।
दीपवीर ने कराया शादी का बीमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की एक बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने इन दोनों की शादी का बीमा पॉलिसी कराया है। इस पॉलिसी में शादी की दोनों जगह शामिल होंगी और ये पूरे 5 दिनों यानि 12 से 16 नवंबर के लिए होगी। इस इंश्योरेंस में आग, चोरी, विस्फोट, हवाई जहाज से कोई नुकसान, भूकंप, पानी, बाढ़, तूफान आदि जैसी चीजों से किसी भी तरह का नुकसान कवर किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के सहायक जनरल मैनेजर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि, यह पूर्ण रूप से शादी का बीमा नहीं है, बल्कि विवाह में इस्तेमाल होने वाले गहने आदि का बीमा होगा।