फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी बंसल (37) के इस्तीफा के बाद अब कल्याण कृष्णमूर्ति कंपनी के सीईओ का पद संभालेंगे। अमेरिकी रिटेल कंपनी और फ्लिपकार्ट की नई पैतृक कंपनी वॉलमार्ट ने कहा कि अब इसमें मिंत्रा और जबांग को भी शामिल कर दिया गया है। मिंत्रा और जबांग के सीईओ अनंत नारायणन पद पर बने रहेंगे, लेकिन वह कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, समीर निगम फोनपे के सीईओ बने रहेंगे। कल्याण और समीर दोनों बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।
सितंबर में खबरें आई थीं कि बिन्नी कंपनी के कामकाज में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे। इसलिए समूह के सीईओ को बदलने की जरूरत महसूस हो रही है। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिन्नी इस्तीफे के बाद कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे या नहीं।
मई, 2021 में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदी थी। यह ई-कॉमर्स क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा सौदा था। अगस्त में सीसीआई की मंजूरी के बाद सौदा पूरा हो गया। अब बिन्नी के इस्तीफे के साथ ही फ्लिपकार्ट से दोनों सह-संस्थापक की विदाई हो चुकी है।
अमेजन में नौकरी करते हुए हुई थी फ्लिपकार्ट की प्लानिंग
बिन्नी 2006 में अमेजन में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। सचिन बंसल भी वहीं काम करते थे। अमेजन में रहते हुए दोनों ने फ्लिपकार्ट की प्लानिंग की और 2007 में बंगलूरू में इसे लांच कर दिया। सचिन के फ्लिपकार्ट छोड़ने के बाद बिन्नी सीईओ की भूमिका में आ गए थे।
ऑनलाइन बुकस्टोर से शुरू हुई थी फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन स्टोर के तौर पर शुरू हुई थी। इस समय यह ई-कॉमर्स कंपनी साबुन, तेल से लेकर स्मार्टफोन और कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक बेचती है।
बिन्नी ने खारिज किए अपने ऊपर लगे आरोप
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने अपने ऊपर लगे व्यक्तिगत दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन किया है। बिन्नी ने कर्मचारियों को भेजे गए एक ई-मेल में कहा है कि अपने ऊपर लगे आरोपों से वह सन्न हैं और वह इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हैं।
बंसल ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से मैं फ्लिपकार्ट समूह के ऑपरेटिंग रोल से अलग होने पर विचार कर रहा था। वॉलमार्ट के साथ सौदा पूरा होने के बाद कुछ और समय तक मौं अपने पद पर रहना चाहता था, लेकिन हाल में व्यक्तिगत स्तर पर घटी कुछ घटनाओं के चलते मुझे जल्दी फैसला लेना पड़ा।
ई-मेल में जताया आभार
बिन्नी ने ई-मेल में लिखा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कंपनी की कमान हमारे अनुभवी दिग्गजों कल्याण, अनंत व समीर के हाथों में है। उन्होंने कई वर्षों तक कंपनी के संचालन में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है और वॉलमार्ट के सहयोग से वे कंपनी को और अधिक सफलता की ओर ले जाएंगे।’
ई-मेल के अंत में उन्होंने लिखा, ‘सालों तक मुझपर विश्वास जताने के लिए आप सबका आभारी हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में फ्लिपकार्ट और बड़ी ऊंचाइयों को छुएगा।’
कुछ साल पहले लगा था बिन्नी पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप
बता दें कि बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के सीईओ पद से मंगलवार को इस्तीफा दिया था। बिन्नी ने कहा कि यह समय उनके और उनके परिवार के लिए काफी चुनौती भरा है।
जानकारी के मुताबिक बिन्नी पर लगा यौन दुर्व्यहार का मामला कुछ साल पूर्व का है। सूत्रों के मुताबिक बिन्नी के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप जुलाई में लगा था। आरोप लगाने वाली फ्लिपकार्ट की पूर्वकर्मी थीं और आरोप लगाने के समय पर कंपनी छोड़ चुकी थीं। सूत्रों के मुताबिक हालांकि जांच में आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन बिन्नी की ओर से भी लापरवाही पाई गई थी।