सेंसेक्स में 200 अंकों की मजबूती, 51 पैसै बढ़कर खुला रुपया

सेंसेक्स में 200 अंकों की मजबूती, 51 पैसै बढ़कर खुला रुपया

शेयर बाजार में बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वहीं रुपये में 51 पैसे की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 196 अंक की मजबूती के साथ 35,340 के स्तर पर और निफ्टी 63 अंक के उछाल के साथ 10,646 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, आईओसी, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, एचयूएल और हीरो मोटो 10.4-1.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलैक और कैस्ट्रॉल 6.3-4.1 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प, ईएनआईएल, श्नाइडर इंफ्रा, अदानी ट्रांसमिशन और शैफर इंडिया 12.2-6.8 फीसदी तक उछले हैं।

ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के करीब

अगले साल तेल की मांग घटने के ओपेक के अनुमान से क्रूड में 6 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रुपया आज 51 पैसे की बढ़त के साथ 72.16 के स्तर पर खुला है। रुपये में कल भी मजबूती आई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 23 पैसे की बढ़त के साथ 72.66 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up