ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रहे बिन्नी बंसल ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि यह वक्त उनके परिवार और स्वंय के लिए काफी कठिन है। गौरतलब है कि व्यक्तिगत कदाचार के आरोपों के बाद बिन्नी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
2016 का है मामला
कदाचार का यह मामला 2016 का है, जब कंपनी की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने यह आरोप लगाया था। हालांकि उक्त महिला कर्मचारी ने कंपनी को 2012 में ही अलविदा कह दिया था। महिला ने फ्लिपकार्ट छोड़ने के बाद 2016 में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोली और एक बार फिर से बिन्नी बंसल के संपर्क में आई। इसके बाद उक्त महिला ने वालमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन को कदाचार के मामले की शिकायत की थी।
वालमार्ट था नाराज
वालमार्ट बिन्नी द्वारा अधिग्रहण के वक्त इस बात की जानकारी न देने से नाराज था। वालमार्ट ने एक अंतरराष्ट्रीय कानूनी फर्म से मामले की सुनवाई करने को कहा था। जुलाई 2021 में बिन्नी के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का मामला सभी के सामने आया था। जिसने आरोप लगाया था वह फ्लिपकार्ट की पूर्व कर्मी थी। हालांकि, आंतरिक जांच में आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई।
बने रहेंगे कंपनी के बोर्ड का हिस्सा
बंसल ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से मैं फ्लिपकार्ट समूह के ऑपरेटिंग रोल से अलग होने पर विचार कर रहा था। वॉलमार्ट के साथ सौदा पूरा होने के बाद कुछ और समय तक मौं अपने पद पर रहना चाहता था, लेकिन हाल में व्यक्तिगत स्तर पर घटी कुछ घटनाओं के चलते मुझे जल्दी फैसला लेना पड़ा।’
ई-मेल के अंत में उन्होंने लिखा, ‘सालों तक मुझपर विश्वास जताने के लिए आप सबका आभारी हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में फ्लिपकार्ट और बड़ी ऊंचाइयों को छुएगा।’
बिन्नी ने अपने मित्र सचिन बंसल के साथ फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। सचिन ने कंपनी के बिकने के समय ही पद से इस्तीफा दे दिया था। अब बिन्नी के इस्तीफे को भारतीय बाजार में अमेजन से प्रतिस्पर्धा के मामले में वालमार्ट को बड़ा झटका माना जा रहा है।
अब यह बने नए सीईओ
फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी बंसल (37) के इस्तीफा के बाद अब कल्याण कृष्णमूर्ति कंपनी के सीईओ का पद संभालेंगे। अमेरिकी रिटेल कंपनी और फ्लिपकार्ट की नई पैतृक कंपनी वॉलमार्ट ने कहा कि अब इसमें मिंत्रा और जबांग को भी शामिल कर दिया गया है।
मिंत्रा और जबांग के सीईओ अनंत नारायणन पद पर बने रहेंगे, लेकिन वह कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, समीर निगम फोनपे के सीईओ बने रहेंगे। कल्याण और समीर दोनों बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।