हाल ही में कॉफी विद करण सीजन 6 का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान नजर आए। ऐसा पहली होगा जब दोनों बाप-बेटी किसी चैट शो में इस तरह नजर आएंगे। शो में दोनों कई दिलचस्प खुलासे करने वाले हैं, जिसका पता इस प्रोमो से चलता है। वैसे इस वीडियो में सारा ने एक दिलचस्प बात कही। सारा ने करण जौहर के एक सवाल के जवाब में कहा कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी।
सारा के सौतेली मां के भाई हैं रणबीर कपूर…
सारा का ये बयान इसलिए सुर्खियों में आ गया। क्योंकि रणबीर उनकी सौतेली मां करीना कपूर के भाई हैं। सारा के पिता सैफ और शो के होस्ट करण जौहर भी सारा की ये बात सुनकर हैरान रह गए। वैसे, इस पूरे मामले में देखने वाली बात ये होगी कि सारा के इस बयान को सुनकर रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट कैसा रिएक्शन देती हैं।