पूर्व IB अफसर को मरा समझ सड़क पर फेंक दोनों आरोपी हो गए थे फरार

पूर्व IB अफसर को मरा समझ सड़क पर फेंक दोनों आरोपी हो गए थे फरार

गाजियाबाद पुलिस ने वैशाली में 4 नवंबर को एलिवेटिड रोड के नीचे मृत मिले खुफिया विभाग (आईबी) के पूर्व डिप्टी एसपी आर.एन. चक्रवर्ती की मौत के मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए आईबी के पूर्व अफसर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

पुलिस ने बताया कि एक ऑटोरिक्शा की टक्कर लगने से चक्रवर्ती बुरी तरह घायल हो गए थे। हादसे के बाद ऑटो में सवार दो युवक उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में जब उन्हें लगा कि घायल चक्रवर्ती ने दम तोड़ दिया है तो वो चक्रवर्ती मरा समझकर एलिवेटेड रोड के नीचे फेंककर फरार हो गए थे।

अस्पताल ले जाते समय मृतक का मोबाइल फोन उनके ऑटोरिक्शा में ही गिर गया था, जिसे एक आरोपी ने अपने पास रख लिया था। उसी फोन की सर्विलांस लोकेशन के सहारे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घायल चक्रवर्ती का शव दो दिन तक सड़क किनारे ही पड़ा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। पुलिस का कहना है कि टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग को घबराहट में हार्ट अटैक आ गया होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up