एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सोमवार को म्यांमार की नेता आंग सान सू की से सर्वोच्च सम्मान वापस ले लिया। संस्था का मानना है कि रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ म्यांमार की सेना की ज्यादतियों पर सू की उदासीन रही हैं।
लंदन स्थित वैश्विक मानवाधिकार संस्था ने कहा कि उसने सू की को 2009 में नजरबंदी के दौरान दिया गया ‘एंबेसडर ऑफ कॉनसाइंस अवार्ड’ वापस ले लिया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल के अध्यक्ष कूमी नायडू ने सू की को जारी एक पत्र में कहा, ‘आज हमें ऐसा लग रहा है कि अब आप पूरी तरह उम्मीद, साहस और मानवाधिकारों की रक्षा के जीवित रखने के प्रतीक की प्रतिनिधि नहीं रहीं।’