स्टेन ली एक ऐसा नाम है जिससे हम सभी के बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं। यह वही शख्स हैं जिन्होंने दुनिया को स्पाइडरनमैन, द हल्क, आयरन मैन जैसे किरदार और मार्वल कॉमिक्स दी थी। उन्होंने सोमवार को 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। पेशे से एक लेखक और निर्देशक रहे ली ने 1960 में टाइटन नाम की कॉमिक बुक को लाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह इस किताब को कलाकार जैक किरबी और स्टीव डिकटो की मदद से लेकर आए थे। उन्होंने ऐसे सुपरहीरो बनाए थे जिन्होंने युवा पाठकों की पीढ़ी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
स्टेन ली की बेटी जेन सेलिया ली ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। अमेरिकी वैसे तो सुपरहीरो से पहले से परिचित थे क्योंकि 1938 में डिटेक्टिव कॉमिक्स बाजार में आ चुकी थीं। लेकिन ली को सुपहीरो के अंदर एक मानवता की परत जोड़ने का श्रेय दिया जाता है। उनके किरदार पत्थर से बने होते थे इसके बावजूद उनके अंदर प्यार और असुरक्षा की भावनाएं हुआ करती थीं। उन्होंने केवल सुपरहीरो बनाए नहीं बल्कि उनका प्रचार-प्रसार भी किया। उनकी रचनाओं में जाल फेंकने वाला स्पाइडरमैन, सुडौल बॉडी वाला हल्क, एक्स मैन, फैंटास्टिक फोर और टोनी स्टार्क जिसे कि आयरन मैन के नाम से जाना जाता है, शामिल हैं।
मार्वल कॉमिक्स की फिल्मों के ज्यादातर किरदार वह हैं जिनकी रचना ली ने की थी। इन फिल्मों को 21वीं सदी की शुरुआत में बनाया गया था। जिन्होंने दुनियाभर में 20 बिलियन डॉलर की कमाई की। इनमें स्पाइडरमैन सबसे ज्यादा सफल किरदार रहा। जो मैसी की थैक्सगिविंग परेड में न्यूयॉर्क के आकाश में उड़ता हुआ दिखाई दिया था। 1998 के कांट्रेक्ट के अनुसार ली को मार्वल के किरदारों पर बनने वाली फिल्मों और टीवी शोज से होने वाले मुनाफे में केवल 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी जाती थी। स्पाइडरमैन के रिलीज होने के बाद 2002 में उन्होंने अपने हिस्से के लिए दावा ठोका। जिसके बाद कानूनी निपटारा करते हुए तीन साल बाद उन्हें 10 मिलियन डॉलर मिले थे।
2008 में ली को नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स से सम्मानित किया गया था। यह सरकार द्वारा क्रिएटिव कलाकारों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है। ली का जन्म 28 दिसंबर, 1922 को स्टेनली मार्टिन लीबर के तौर पर न्यूयॉर्क में हुआ था। वह रोमानिया के यहूदी आप्रवासी के बेटे थे। 17 साल की उम्र में वह टाइमली कॉमिक्स के कर्मचारी थे। यही कंपनी बाद में मार्वल बनी। उन्हें यह नौकरी अपने एक अंकल की मदद से मिली थी। ली ने सुपरहीरो की कहानियों के अलावा पश्चिमी कहानियां और रोमांस भी लिखा है। उन्होंने 1947 में अभिनेत्री जोन ली के साथ शादी की थी। जिनकी 2017 में मौत हो गई थी। जोड़े के दो बच्चे हैं जिनके नाम जोन सेलिया और जैन ली हैं। हालांकि जैन ली की जन्म के तीन दिन बाद 1953 में मौत हो गई थी।