हाल ही में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म का टीजर देखने के बाद आप एक बात तो जरूर कहेंगे कि पहली ही फिल्म से सारा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गई हैं। सारा को पहली बार बिग स्क्रीन पर देख फैंस काफी उत्साहित हैं।
केदारनाथ में शानदार एक्टिंग देख सारा की मां और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह ने भी अपनी बेटी की जमकर तारीफ की है। अमृता सिंह ने कहा- मुझे खुशी है कि लोग उसकी सराहना कर रहे हैं। मैं इस वक्त कैसा महसूस कर रही हूं ये मैं शायद बता भी नहीं सकती लेकिन एक मां होने के नाते मैं बेहद गर्व महसूस कर रही हूं।
अमृता सिंह ने आगे कहा-मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं जब दुनिया में मैं सारा अली खान की मां के रूप में जानी जाऊं। अमृता ने कहा- सारा जन्म से ही एक्टर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटी को एक्टिंग के लिए दी गई सलाह पर अमृता ने कहा कि उन्होंने सारा को केवल इतना कहा था कि वह मेहनत से काम करें। बेस्ट शॉट्स दें और हमेशा विनम्र रहें।
निर्देशक अभिषेक कपूर की यह फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। टीजर के बाद फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। ‘केदारनाथ’ एक लव स्टोरी है, जो उत्तराखंड में आए बाढ़ के बैकग्राउंड पर बनी है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर