भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बुधवार को बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और मलावी की यात्रा पर रवाना हुए थे। अपनी यात्रा के दौरान बोत्सवाना के गोबोर्नी शहर में उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। अपनी छह दिवसीय यात्रा के दौरान नायडू इन देशों के राष्ट्रपतियों से मुलाकात के साथ अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और प्रतिनिधि स्तर की बातचीत करेंगे।
बोत्सवाना के गोबोर्नी में भारतीय समुदाय को संबोधिक करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि आप लोगों ने वैश्विक क्षेत्र में प्रवेश किया है और एक पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप यह भी देखें कि भारत के विकास की रोमांचक कहानी में आप अपना योगदान किस तरह दे सकते हैं।’
नायडू ने वहां के भारतीय समुदाय को भारत के सांस्कृतिक राजदूत की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि दुनिया आपको भारतीय मूल्यों और जीवन के तरीके के प्रतिनिधियों के रूप में देखती है।