पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर बहुत सी महिला पत्रकारों ने मी टू अभियान के अतंर्गत यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं। इसी बीच एमजे अकबर पर अमेरिका की नागरिक और नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) की चीफ बिजनस एडिटर पल्लवी गोगोई ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वाशिंगटन पोस्ट में उन्होंने बताया कि एमजे एकबर को मैं एशियन एज के संपादक और एक बेहतरीन पत्रकार के तौर पर जानती थी। उन्होंने मुझे शिकार बनाने के लिए अपने इसी पद का फायदा उठाया। मैं अपनी जिंदगी की उन दर्दनाक यादों को साझा कर रही हूं। जिन्हें मैंने 23 सालों से खुद से दूर रखा हुआ था।
दूसरी घटना इसके कुछ महीनों बाद हुई। उन्होंने मुझे एक मैग्जीन के लांच के लिए मुंबई बुलाया। यहां उन्होंने मुझे अपने ताज होटल के कमरे में लेआउट देखने के लिए बुलाया। जब उसने मेरे पास आकर मुझे किस करने की कोशिश की तो मैं लड़ी और उसे धक्का दिया। जब मैं भागने लगी तो उसने मेरा चेहरा खरोंच दिया। मेरे चेहरे पर आंसू गिर रहे थे। दिल्ली आने के बाद अकबर ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी यदि मैंने उसकी बात नहीं मानी लेकिन मैंने अखबार में काम करना नहीं छोड़ा।
जयपुर में हम एक खबर के सिलसिले में पहुंचे थे। जब खबर पूरी हो गई तो अकबर ने मुझे स्टोरी पर चर्चा करने के लिए अपने होटल के कमरे में बुलाया। उसने वहां मेरा दुष्कर्म किया। मैं उससे लड़े लेकिन वह बहुत ज्यादा पावरफुल था। इस घटना के बारे में पुलिस में शिकायत करने की बजाए मैं शर्मिंदगी से भर गई। मैंने इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। क्या कोई मुझपर विश्वास करता? मैंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार माना कि मैं क्यों होटल के कमरे में गई थी? इसके बाद वह कुछ महीनों तक मेरा शोषण करता रहा। मैं बहुत असहाय थी।