हैंडपंप के विवाद में एक युवक की सोमवार की सुबह चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव में पहले से घात लगाकर बैठे चार युवकों ने पहले लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया, फिर चाकू से मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने तीन पड़ोसियों व एक अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है।
सीधासुल्तानपुर के 40 वर्षीय बबलू खान दो वर्ष पहले तक मुंबई में रहकर लेबर का काम करता था। इन दिनों व गांव में ही रहकर खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। पत्नी जूही का कहना है कि घर के सामने एक हैंडपंप लगा हुआ है। पड़ोसी इसे अपने घर के अंदर लगवाने की जिद पर अड़े थे। जबकि उनके पास पेयजल का यही एक स्रोत है। इसी हैंडपंप को लेकर पड़ोसियों से आए दिन विवाद होते रहता था।
दो दिन पहले भी बबलू के भाई व दो अन्य पड़ोसियों से इस बात को लेकर विवाद हुआ। सोमवार की सुबह नमाज के बाद बबलू अपनी पुत्री माघ को मदरसे छोड़कर लौटे थे। तकरीबन नौ बजे घात लगाकर बैठे तीन पड़ोसी व एक अन्य अज्ञात युवक ने लाठी डंडे से बबलू के ऊपर हमला बोल दिया। लहू लुहान बबूल घर के अंदर बरामदे में गिर पड़े। इतने पर भी हमलावरों ने पीछा नहीं छोड़ा और घर के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ चाकुंओं से हमला कर बबलू की हत्या कर दी।
जूही ने अन्य पड़ोसियेां की मदद से यूपी 100 को फोन किया। मौके पर निजमाबाद एसाओ सुरेंद्र वर्मा, सीओ सदर अकमल खान मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हमलावर परिवार समेत घर से फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी है। बबलू के पांच बच्चों रशीदा 14, नासिरा 11, मिस्बाह 10, माघ 6 व मिराज, 4 व पत्नी जूही का रो-रो कर बुरा हाल है।