कमजोर डिफेंस के कारण खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही मौजूदा चैम्पियन पटना पायरेट्स को यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मंगलवार को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में तेलगू टाइटंस ने मेजबान पटना टीम को 53-32 से करारी शिकस्त दी।
तेलुगू की छह मैचों में ये चौथी जीत है। अब उसके 21 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में शीर्ष पहुंच गया है। वहीं, पटना को आठ मैचों में पांचवीं और लगातार तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम 17 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में बीच एक-एक अंक के लिए जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। पहले 10 मिनट तक 6-9 से पिछड़ने के बाद तेलुगू की टीम अगले कुछ मिनटों में 12-9 से आगे हो गई।
पहले हाफ के आखिरी के मिनटों में विकास जागलान पटना को दूसरी बार आलआउट होने से नहीं बचा सके और तेलुगू ने 25-17 से पहला हाफ अपने नाम कर लिया। दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट में पटना 21-29 तक के स्कोर पर आ गई थी। हालांकि, इस दौरान प्रदीप कुछ चोटिल भी दिखाई दिए। मैच समाप्त होने में सिर्फ 10 मिनट ही बचे थे और पटना 23-39 से पिछड़ चुकी थी। इसके बाद, उसके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया और वह 32-53 से मैच गंवा बैठी।
तेलुगू के लिए रेड मशीन राहुल चौधरी ने 20 और विशाल भारद्वाज तथा नीलेश शालुंके ने सात अंक लिए। टीम ने रेड से 26, टैकल से 18, ऑलआउट से छह और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए। पटना की टीम ने रेड से 24, टैकल से छह और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। टीम के लिए विकास जागलान ने नौ, प्रदीप और तुषार पाटिल ने चार-चार अंक अर्जित किए।