शामती पंचायत के कोठों स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी ने हत्या के बाद बच्चे के पिता को फोन कर फिरौती में मांगी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को दबोच लिया।
उसी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी विपिन नेपाल का रहने वाला है जो शिमला में मोबाइल की दुकान में काम करता है। पुलिस की पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को वह विपिन कोठों स्कूल के रास्ते पर बैठा था। जहां भगत सिंह निवासी शामती का 12 वर्षीय बेटा स्कूल के लिए जा रहा था। आरोपी बच्चे के साथ चलना शुरू हो गया और करीब एक किलोमीटर तक उसके साथ चलता रहा।
पुलिस की गिरफ्त में ऐसा आया आरोपी
पिता ने थाने पहुंचकर पूरी बात पुलिस को बताई। इसके बाद दोपहर दो बजे फिर फोन कर आरोपी ने 40 लाख रुपये मांगे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ अपहरण फिरौती मांगने व हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी गिरफ्तार छानबीन जारी: एएसपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने मामले की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है । मामले के संबंध में छानबीन जारी है।