केंद्र सरकार के एक अफसर को कार्यालय में तैनात एक युवती के फोटो और वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती का कहना है पहले आरोपी ने उसकी मोबाइल से फोटो ली और उसके बाद पैन ड्राइव में डाल दी। इसके अलावा भी कई संगीन आरोप युवती ने अफसर पर लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अफसर की अगले महीने रिटायरमेंट भी है। शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना में 10 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी अफसर फरार चल रहा था। कई बार शिमला स्थित कार्यालय और घर पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
आरोपी ने पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए अदालत में जमानत याचिका भी लगा रखी थी। याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने कहा कि आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।