राजस्थान विधानसभा चुनाव 2021 की लड़ाई इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किल साबित होने जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में भाजपा के लिए इस बार कम दिनों के लिए प्रचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक ये फैसला भाजपा की प्रदेश इकाई ने लिया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री चुनावों के ठीक पहले प्रचार में हिस्सा लेंगे। मतदान से 15 दिन पहले यहां प्रधानमंत्री की सभाएं हो सकती हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 6 अक्टूबर को अजमेर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन समारोह को संबोधित किया था। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री ने 12 जनसभाओं को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा प्रदेश इकाई ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की सभा आयोजित करने की योजना बनाई है।
इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता शामिल हैं। भाजपा के बड़े स्टार प्रचारक और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार 15 से 20 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी उनकी हिंदुत्व की छवि को भुनाने की फिराक में हैं। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं शेखावाटी, कोटा, भीलवाड़ा और भरतपुर में आयोजित हो सकती हैं।
राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री राजे के नाम पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी की योजना पूरे प्रदेशभर में 100 से ज्यादा मुख्यमंत्री की जनसभाएं आयोजित करने की है। बता दें कि तमाम सर्वे में अनुमान जताया गया है कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी। सर्वे बता रहे हैं कि यहां जबरदस्त सत्ता विरोधी रुझान चल रहा है।