महासमुंद में हर चुनाव में ओवरब्रिज बन जाता है मुद्दा

महासमुंद में हर चुनाव में ओवरब्रिज बन जाता है मुद्दा

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। अमर उजाला आपको बता रहा है छत्तीसगढ़ के जमीनी हालात और उन विषयों के बारे में जो इस बार चुनावी मुद्दे हैं। इसी के मद्देनजर अमर उजाला का चुनाव रथ पहुंचा महासमुंद। संवाददाता वैभव कुमार ने आम जनता और सियासी दलों से बात करके यहां मूड जानने की कोशिश की।

उन्होंने जाना कि आखिर जनता क्या चाहती है? उनके चुने हुए नेता उनकी उम्मीदों पर कितने खरे उतरे हैं? साथ ही यह भी जाना की जनता इस बार के चुनाव में किसे मौका देने का मन रखती है। टी वैली प्रायोजित अमर उजाला के खास लाइव कार्यक्रम सत्ता के सेमीफाइनल में जानिए कि महासमुंद इस बार किन मुद्दों पर वोट करने वाला है।

महासमुंद में लोगों ने कहा कि ऐसे तो कई मुद्दे हैं जिनपर काम किया जाना है। लेकिन विधायक सिर्फ शराबबंदी की ही बात करते हैं। यहां ओवरब्रिज एक चुनावी मुद्दा है। विधायक जी हर साल उसी को मुद्दा बना रहे हैं और अभी जो काम करना है उसे कर ही नहीं रहे हैं।

युवाओं ने कहा कि बेरोजगार एक समस्या है। जिसे चुनाव में मुद्दा होना चाहिए।

वहीं दुकानदारों ने बताया कि दुकानें तो हैं लेकिन ग्राहक नहीं हैं। इसकी वजह बताते हुए वो कहते हैं कि अभी किसानों का अनाज नहीं बिक रहा। इसलिए उनके पास पैसे नहीं हैं।  ऐसे में बाजार खाली पड़े हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up