पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी एक अनुपूरक सूची के मुताबिक आसिया बीबी को मृत्युदंड के खिलाफ अंतिम अपील पर बुधवार को सुबह 9 बजे अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। मामले में निर्णय मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार की अगुवाई वाली विशेष तीन सदस्यीय पीठ करेगी। पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायाधीश मजहर आलम खान व आसिफ सईद खोसा हैं।
बता दें कि आसिया बीबी को ईशनिंदा के आरोप में ट्रायल कोर्ट ने नवंबर 2010 को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। लाहौर हाईकोर्ट ने अक्टूबर 2012 को इस फैसले पर सहमति जताई थी। असिया बीबी की अपील इसी फैसले को चुनौती देती है। सर्वोच्च अदालत ने आसिया बीबी की मृत्युदंड के खिलाफ अंतिम कानूनी अपील पर अपना फैसला 8 अक्टूबर को आरक्षित कर लिया था।
मामले में घंटों सुनवाई के बाद निर्णय लिखते समय सर्वोच्च न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया दोनों पर अंतिम निर्णय आने तक किसी भी तरह की बहस या टिप्पणी करने पर रोक लगाई थी।