कांग्रेस ने एक बार फिर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा का कहना है कि जिस देश में मंगलयान और अंतरिक्ष में सेटेलाइट भेजने की क्षमता विकसित कर ली हो वहां सरकार ने चीन की मदद से सरदार पटेल की प्रतिमा तैयार कराई है।
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के पास अपने कोई महापुरुष नहीं है जिनकी चौथाई ऊंचाई वाली प्रतिमा बनवा पाते। सरकार पटेल कांग्रेस के थे और अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सरकार पटेल की प्रतिमा लगा रही है लेकिन उनके सिद्धांतों और विरासत पर चलने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को प्रतिमा के नीचे एक पट्टिका में सरकार पटेल का वो पत्र भी लगाना चाहिए जो उन्होंने संघ के नेता गोलवरकर को लिखा था। बतौर गृह मंत्री सरकार पटेल ने आरएसएस पर पाबंदी लगाने को कहा था।