RRB ALP, Technician Result 2021: असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट 5 नवंबर को या फिर उससे पहले जारी कर दिया जाएगा। तमाम आरआरबी की वेबसाइट्स पर यह सूचना दी गई है। रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि एएलपी व टेक्नीशियन भर्ती के सेकेंड स्टेज के सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 19 नवंबर से शुरू होंगे। विभिन्न एग्जाम ट्रेड का सिलेबस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस में कहा है – आरआरबी एएलपी व टेकनीशियन भर्ती परीक्षा का फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अपने चरण में है। मेरिट और पोस्ट प्रेफरेंस के आधार पर सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट 5 नवंबर को या उससे पहले जारी कर दी जाएगी। सेकेंड स्टेज के सीबीटी 19 नवंबर से शुरू हो सकते हैं। विभिन्न एग्जाम ट्रेड के सिलेबस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी कर दिए गए हैं।
आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा (CEN 01/2021 (Assistant Loco Pilot and Technicians First Stage CBT Result 2021) 64000 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित हुई थी। आरआरबी एएलपी व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा परिणाम 2021 जारी होते ही 47 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
कुल वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवार चुने जाएंगे
फर्स्ट स्टेज सीबीटी का रिजल्ट आने के बाद सेकेंड स्टेज सीबीटी होगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए कुल वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
पूरे देश में 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इन पदों पर भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज सीबीटी हुआ था। गौरतलब है कि ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) के करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की 66 हजार वैकेंसी है।
फरवरी में निकले नोटिफिकेशन में एएलपी व टेकनीशियन की 26,502 वैकेंसी थी। इसके बाद एएलपी और टेक्नीशियन की वैकेंसी 26,502 से बढ़ाकर 64371 कर दी गई। पहले कुल 26,502 वैकेंसी में 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन की पोस्ट थी। अब एएलपी में 27795 और टेक्नीशियन में 36576 वैकेंसी हो गई हैं।