CBSE 10th 12th Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड की फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए तीन माह बचे हैं। सीबीएसई ने वेबसाइट पर मार्किंग स्कीम व सैंपल पेपर उपलब्ध कराए हैं। छात्र cbse.nic.in से पेपर डाउनलोड कर परीक्षा की तैयारी इसी के आधार पर कर सकते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार दी जा रही आंतरिक विकल्प (इंटरनल च्वाइस) की सुविधा भी छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगी। सीबीएसई ने नए बदलाव के तहत दसवीं के 15 विषयों व बारहवीं के 40 विषयों के प्रश्नपत्रों में पहले से ज्यादा आंतरिक विकल्प होंगे। इस साल इसे 33 फीसदी तक बढ़ाया गया है।
बोर्ड ने यह फैसला हितधारकों, कमेटी ऑफ कोर्सेज के सदस्यों और विषय विशेषज्ञों से मिले फीडबैक के आधार पर किया है।