मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में भाजपा राज्य में एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा मध्यप्रदेश पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि गांधी परिवार ने सालों तक देश को लूटा है।
पात्रा ने कहा कि भाजपा के एक शख्स ने राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में बोलने को कहा था। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि गांधी परिवार ने सालों तक देश को लूटा है। इस स्थान की महत्ता यह है कि यह इमारत (सिटी सेंटर) एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) को आवंटित की गई थी और यहां राष्ट्रीय हेराल्ड को छापा जाना अनिवार्य था।’
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘मेरे पीछे खड़ी नेशनल हेराल्ड की यह इमारत भ्रष्टाचार का स्मारक है। यह मामला अभी अदालत में चल रहा है। पुलिस इस मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने वाली है। राहुल गांधी को हर एक पैसे का जवाब देना होगा। सोनिया और राहुल गांधी दोनों ही 50,000 के मुचलके पर बाहर घूम रहें है। दोनों जेल जाने से कुछ ही कदम दूर हैं।’
बता दें कि मामला नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ा है जिसकी स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी। उस समय से यह अखबार कांग्रेस का मुखपत्र माना जाता रहा है। अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी ‘एजेएल’ के पास था। साल 2008 में ‘एजेएल’ के सभी प्रकाशनों को निलंबित कर दिया गया और कंपनी पर 90 करोड़ रुपए का कर्ज भी चढ़ गया।
इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व ने ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक नई अव्यवसायिक कंपनी बनाई जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित मोतीलाल वोरा, सुमन दुबे, ऑस्कर फर्नांडिस और सैम पित्रोदा को निदेशक बनाया गया। इस नई कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास 76 प्रतिशत शेयर थे जबकि बाकी के 24 प्रतिशत शेयर अन्य निदेशकों के पास थे।