मकानों की बिक्री पिछले साल 40 फीसदी घटी

मकानों की बिक्री पिछले साल 40 फीसदी घटी

देश के सात प्रमुख शहरों में आवास बिक्री 2017 में 40 घटी है। पिछले साल 2,02,800  आवास बेचे गए। इसका प्रमुख कारण दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में तेज गिरावट होना है। जमीन-जायदाद संबंधी सलाह देने वाली कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी।

तेजी के अभी संकेत नहीं
कंपनी ने अपने ताजा शोध में सात शहरों- दिल्ली- एनसीआर,  मुंबई महानगर क्षेत्र ( एमएमआर),  पुणे,  कोलकाता,  चेन्नई,  हैदराबाद और बेंगलुरु में पिछले पांच साल के दौरान आवास बिक्री का विश्लेषण किया है। कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि पिछले पांच सालों में आवासीय बाजार के रुख को देखने से स्पष्ट होता है कि 2013  और 2014  आखिरी साल रहे जब इस उद्योग में तेजी देखी गई। इसके बाद आवासों की बिक्री में गिरावट आई और अभी तक उभरने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में 68 फीसदी गिरावट
एनारॉक ने कहा कि 2013 और 2014 के दौरान औसत 3.3 लाख आवासों की बिक्री की गई थी। दिल्ली- एनसीआर में 2013-14  के दौरान औसत बिक्री 1,16,250  इकाई से गिरकर 2017  में 37,600  इकाई रही। इस तरह दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री में करीब 68 फीसदी की गिरावट आई है। बेंगलुरु और चेन्नई में भी औसत बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up