साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं सपा-बसपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में

साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं सपा-बसपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में

उत्तर प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन करेगी। दोनों क्षेत्रीय पार्टियां मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है। दोनों पार्टियों के राज्य समन्वयक अबतक तीन बार इस मामले पर बातचीत कर चुके हैं। माना जा रहा है कि उनके शीर्ष नेतृत्व आने वाले कुछ दिनों में इसपर आखिरी निर्णय लेंगे।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम पहले से ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन कर चुके हैं और हम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के साथ गठबंधन करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।’ हालांकि सपा नेताओं ने इस बात की पुष्टि की कि मध्यप्रदेश में साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर सपा, बसपा और जीजीपी के साथ औपचारिक बात हो चुकी है।

तीनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व गठबंधन को अंतिम रूप देने का फैसला करेगा। हो सकता है कि औपचारिक गठबंधन हो या न हो लेकिन तीनों उस समझदारी में पहुंच चुके हैं जहां यह पता लग सके कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। सपा 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और वह लगभग 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

मध्यप्रदेश में बसपा ने शुक्रवार को अपने 28 और उम्मीदवारों की घोषणा की। 231 विधानसभा सीटों वाले राज्य के लिए पार्टी अबतक 50 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में भी बसपा और सपा के बीच गठबंधन कर सकती है। छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के साथ बसपा चुनाव पूर्व गठबंधन कर चुकी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up