BIGG BOSS 12: कैप्टेंसी को लेकर दीपक-उर्वशी के बीच हुई बहस,

BIGG BOSS 12: कैप्टेंसी को लेकर दीपक-उर्वशी के बीच हुई बहस,

बिग बॉस में अब हंगामे होने शुरू हो गए हैं। हाल ही में शो में पोल्ट्री फार्म टास्क हुआ जो अभी आधा बाकी है। दीपक ठाकुर अभी तक सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनकी अपनी पार्टनर उर्वशी से थोड़ी बहस हो गई। टास्क का नाम बीबी पोल्ट्री है और इस दौरान टास्क के लिए गार्डन एरिया को पॉल्ट्री फार्म में बदला गया है।

टास्क कुछ ऐसा है कि एक मुर्गी रखी गई है जो कि समय-समय पर अंडा देगी, जो भी पोल्ट्री फार्मर अंडे को उठाकर एक दुकानदार को बेचेगा, वो अपने विरोधी का पुतला मांगकर उसे टास्क और कैप्टेंसी की रेस के बाहर करने में कामयाब हो जाएगा।

क्या है मामला

दरअसल, आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दीपिक और उर्वशी के बीच बहस होती है जिसके बाद उर्वशी गुस्से में जमीन पर बोतल फेंकती हैं। उसके बाद दीपक भी उर्वशी की इस हरकत के बाद बोलत जमीन पर फेंकते हैं और गेट से बाहर जाते हैं। लेकिन जाने से पहले वो उर्वशी से कहते हैं कि अगर तुम्हें कैप्टन बनना है तो सपोर्ट के लिए तुम्हें आना होगा। दीपक की इस बात के बाद उर्वशी को और गुस्सा आ जाता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up