दुनिया के विभिन्न देशों के शक्तिशाली समूह जी-7 ने मंगलवार को सऊदी अरब से पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले की जांच तुर्की के साथ मिलकर विस्तृत, विश्वसनीय, पारदर्शी और तेजी से कराए जाने की मांग की।
कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों तथा यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधियों ने कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि सऊदी अरब का खशोगी की हत्या की पुष्टि करना पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही की तरफ उठाया गया एक कदम है।
बयान में कहा गया, “ हालांकि सऊदी अरब के स्पष्टीकरण में कई सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं। जी-7 ने कहा, ” हम अपनी मांग को दोहराते हैं कि खशोगी हत्या मामले की जांच विश्वसनीय, पारदर्शी और तेजी से तुर्की के साथ हो और खशोगी की हत्या के दौरान की वास्तविक परिस्थितियों का पता चले।”
जी-7 ने मांग की कि जो भी इस हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए। इसी बीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन तथ्यों पर नजर रखेगा।