मुंबई-गोवा क्रूज शिप पर सेल्फी लेकर विवादों में आयी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस मीडिया की सुर्खियों में छाई रहीं। लेकिन, मंगलवार को सीएम फड़नवीस ने पूरे विवादों पर बोलते हुए यह साफ कर दिया कि वह व्यक्तिगत तौर पर स्वतंत्र हैं और यह उनका अपना फैसला था।
एक टेलीविज़न कार्यक्रम के दौरान फड़नवीस ने कहा- “मेरी पत्नी व्यक्तिगत तौर पर स्वतंत्र है और अपनी समझ के हिसाब से वो कार्य करती हैं। उनकी अपनी विचारधारा है। क्या मुझे उन्हें लेकर आना चाहिए था?”
उन्होंने कहा कि जब अमृता एक सुरक्षित जगह पर सेल्फी ले रही थीं उस समय कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोगों ने उनके कदम को ट्रोल कर दिया। उन्होंने कहा- “कुछ लोग छुपकर ऐसा करते हैं जबकि कुछ खुलेआम करते हैं। जो काम 38-40 साल की आयु में किया जा सकता है वह 56 साल की उम्र में नहीं किया जा सकता है।”
गौरतलब है कि अमृता का क्रूज पर सेल्फी लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया। वे 20 अक्टूबर को डोमेस्टिक क्रूज लाइनर अंगरिया के उद्घाटन कार्यक्रम में गई हुई थीं। वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा रहा था कि सुरक्षाकर्मी उनसे सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए बोल रहे थे।