दशहरा मेले में ‘ब्लेडमैन’ का कहर, 15 महिलाएं जख्मी

बिहार के जहानाबाद जिला मुख्यालय में लगे दशहरा मेले के दौरान एक ‘ब्लेडमैन’ मनचलों ने कहर बरपा। मनचलों ने 15 से ज्यादा महिलाओं को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी इलाके में मेला देखने पहुंचे थे। इसी दौरान मनचलों ने 15 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद मची अफरा-तफरी से डरकर लोग मेला छोड़ घर लौट गए। पीड़ितों में ज्यादातर की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों के पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up