यहां एयर टिकट पर मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर

यहां एयर टिकट पर मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर

भारत में अगर कहीं फ्लाइट्स से यात्रा करना चाहते हैं वो भी डिस्काउंट एयर टिकट पर तो आपके लिए अच्छा मौका है। आपको गोएयर, जेट एयरवेज, एयरएशिया जैसी एयरलाइन्स भारत में यात्रा के लिए एयर टिकट पर डिस्काउंट दे रहे हैं।

एक तरफ जहां  गोएयर घरेलू उड़ान पर 991 रुपए में टिकट दे रही है। ये किराया कुछ ही चयनित रुट्स के लिए ही है। इसके साथ ही जेट एयरवेज का शुरुआती किराया घरेलू उड़ान पर 1,170 रुपए से शुरू हो रहा है। वहीं एयर एशिया विदेश जाने के लिए डिस्काउंट ऑफर दे रही है। एयर एशिया कम से कम 1,999 रुपए किराया ले रही है।

GoAir Offer
ऑफर की लास्ट डेट 20 मार्च
गो एयर चेन्नई से कोच्ची तक 1,120 रुपए,
लखनऊ से दिल्ली 1.205 रुपए
चड़ीगढ़ से दिल्ली 1,254 रुपए
दिल्ली से लखनउ 1,294 रुपए
एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट

JetAirways Offer
जेट एयरवेज की सिर्फ वनवे पर डिस्काउंट दे रही है।
ऑफर शुरू- 25 मार्च से शुरू
बागडोगरा से गुवाहाटी का टिकट 1,170 रुपए
इम्फाल से गुवाहाटी का टिकट 1,700 रुपए
गुवाहाटी से इम्फाल का टिकट 2,057 रुपए
बंगलुरू से इंदौर का टिकट 1,700 रुपए

AirAsia Offer
ऑफर शुरू- 25 मार्च से शुरू
एयर एशिया विदेश जाने के लिए डिस्काउंटेड टिकट दे रही है। कंपनी घरेलू उड़ान के लिए कम से कम 1,499 रुपए में टिकट दे रही है। 30 सितंबर तक की उड़ान के लिए उपयोग कर सकते हैं। एयर एशिया कुआलालुंपर, बैंकॉक, बाली, फुकेट, सिंगापुर और लंगकावी के लिए 1,999 रुपए में टिकट दे रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up