ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजकर इस संबंध में तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार दोपहर को दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, थाना कासना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के पाई-3 सेक्टर में रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो युवकों ने फोन करके उसे यूनिटेक सोसाइटी में बुलाया। वहां पर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी महिला को पहले से जानते हैं। आरोपियों के नाम बबलू व आबिद हैं। उन्होंने बताया कि आज दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।