मसूरी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर दो और सभासद पर 21 नामांकन हुए। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय अनुज गुप्ता और पूरण रौंछेला ने नामांकन कराया। नामांकन के दौरान माल रोड पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद का पहला पर्चा निर्दलीय प्रत्याशी अनुज गुप्ता ने दाखिल कराया।
अनुज गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ मलिंगार से लेकर किताबघर तक रैली निकाली। दूसरा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी पूरण सिंह रौतेला ने किया। निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि सभासद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, जबकि 21 ने नामांकन कराया है। अभी तक कुल मिलाकर 13 वार्डों के लिए 138 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वार्ड 1 झड़ीपानी से नरेंद्र सिंह (निर्दलीय) व नवीन भट्ट (कांग्रेस), वार्ड 2 बार्लोगंज से सरिता निर्दलीय, वार्ड नंबर 3 राजमंडी से मनी भंडारी आम आदमी पार्टी, वार्ड नंबर 4 झालकी से लोकमान सिंह निर्दलीय व मनोज निर्दलीय, 5 लंढौर बाजार से आरती कांग्रेस व सुनीता रानी निर्दलीय, वार्ड नंबर 6 नगरपालिका कंपाउंड से जसोदा निर्दलीय, नंबर 7 कुलड़ी बाजार से भरत सिंह चौहान निर्दलीय व विनोद सेमवाल कांग्रेस, वार्ड नंबर 8 कचहरी से अरुण कुमार निर्दलीय, वार्ड नंबर 9 हुसैन गंज से अनीता निर्दलीय, वार्ड नंबर 11 इंदिरा कॉलोनी से वीरेंद्र सिंह रावत निर्दलीय, कुलदीप सिंह रौतेला निर्दलीय, वीरेंद्र भंडारी निर्दलीय और जगत सिंह निर्दलीय, वार्ड नंबर 12 पोलोग्राउंड से वीरेंद्र पंवार निर्दलीय व पंकज खत्री निर्दलीय, वार्ड नंबर 13 भदराज से सुरेंद्र सिंह रावत निर्दलीय व भगत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। वार्ड नंबर 12 पोलोंग्राउंड से भाजपा ने पंकज खत्री को अपना प्रत्याशी नियुक्त किया था, लेकिन पंकज खत्री ने भाजपा के टिकट को ठुकरा कर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया।