भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बैठक

भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बैठक

भारत और पाकिस्तान के बीच आज डीजीएमओ (Director General of Military Operations)लेवल की मीटिंग होगी। दोनों देशों के सैन्य अधिकारी बॉर्डर पर लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों पर बात करेंगे। इस दौरान सैन्य अधिकारी दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले भारत की नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था।

सेना ने पाकिस्तान से कहा, वह नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के दौरान मारे गए दो घुसपैठियों के शव ले जाए। ये घुसपैठिए पाकिस्तानी थे। इन्हें रविवार को सेना ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। सेना ने शवों के फोटो भी जारी किए थे।  सेना के अनुसार, रविवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से पांच-छह लोगों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। वे सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय थलसेना के एक गश्ती दल पर फायरिंग करने लगे। जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।

इस दौरान दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिये मारे गए, जबकि तीन सैनिक भी शहीद हो गए थे। रविवार को एक अधिकारी ने बताया था कि माना जा रहा है कि मारे गए घुसपैठिये बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य थे जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान और प्रशिक्षित आतंकवादी काम करते थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up