रविवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। विराट कोहली ने कहा कि मुंबई का यह बल्लेबाज (रोहित शर्मा) जब लय में होता है तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है।
विराट कोहली ने कहा, ” काफी अच्छा लगता है कि रोहित ऐसी बैटिंग करते हैं, हमारे लिए यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। वेस्टइंडीज ने बड़ा स्कोर बनाया था। 320 रन का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हमें पता था की बड़ी साझेदारी कर के इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। जब दूसरे छोर पर रोहित हो तो यह ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। कोहली ने आगे कहा कि मैं शीर्ष तीन बल्लेबाजों में ज्यादातर साथ देने वाले बल्लेबाज की भूमिका में रहता हूं क्योंकि रोहित और शिखर धवन तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली कोहली ने कहा, “आज का दिन वैसा था जहां मैं ज्यादा सहज महसूस कर रहा था और मैंने रोहित को कहा कि मैं तेजी से रन बनाऊंगा और तुम साथ निभाने वाले बल्लेबाज की भूमिका में रहो।” आपको बता दें कि पहले वनडे में विराट कोहली ने 107 गेंदों में 140 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 21 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विराट कोहली ने आगे कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में सफलता के लिए साझेदारी कायम करना जरूरी है। मेरे आउट होने के बाद रोहित तेजी से रन बनाने लगे और अंबाती रायुडु उस भुमिका में आ गए जिसमें पहले रोहित थे।
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने माना कि कोहली और रोहित की शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें जीत से दूर कर दिया। उन्होंने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी शिमरोन हेटमेयर की तारीफ की जिन्होंने 78 गेंद में 106 रन की धुआंधार पारी खेली। होल्डर ने कहा, ”हेटमायर की बल्लेबाजी से काफी खुश हूं। हमें गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लेकिन कोहली और रोहित को मैच को हमसे दूर ले जाना का श्रेय जाता हैं।”