बॉलीवुड में इन दिनों छोटे बजट की फिल्मों का दौर जारी है। बीते गुरुवार रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दशहरा के मौके पर रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा भी मिल रहा है। फिल्म के बजट पर अगर गौर किया जाए तो 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रविवार तक 45.06 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। चार दिनों में फिल्म की कमाई को देखते हुए ही फिल्म सुपरहिट साबित होती दिख रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीमं, शुक्रवार को फिल्म 11.67 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। फिल्म को मिली माउथ पब्लिसिटी ने भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ खींचने में मदद की और वीकेंड के पहले दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 13.50 करोड़ का बिजनेस किया और इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 45.06 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी कि, मध्यप्रदेश में सिनेमा स्ट्राइक होने के कारण फिल्म मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं हुई है, वरना फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा हो सकता था।
फिल्म में दिखाए गए मुद्दे को काफी इंट्रस्टिंग तरीके से दिखाया गया है। आयुष्मान खुराना की मम्मी नीना गुप्ता फिल्म में प्रेग्नेंट हो जाती है, जिसके बाद शहर में हंगामा मच जाता है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। मूवी के ट्रेलर को मिले इस रिस्पॉन्स के बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस हफ्ते भी फिल्म की कमाई जारी रहने की उम्मीद है।