पांच सितारा होटल के बाहर पिस्तौल लहराकर युवती व उसके दोस्त को धमकाने वाले पूर्वबसपा सांसद के बेटे आशीष पांडेय की सोमवार को अदालत में पेशी है।
आशीष की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका पेश की जाएगी। बता दें कि बीते शुक्रवार को एक दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आशीष को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आशीष की जमानत याचिका खारिज कर उसे सोमवार तक के लिए जेल भेज दिया था। इससे पहले पटियाला हाउस स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नीतू शर्मा की अदालत से दिल्ली पुलिस ने आशीष की चार दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने आरोपी को महज एक दिन के लिए रिमांड पर पुलिस को सौंपा था।
ये है पूरा मामला-
दक्षिणी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात रेजेंसी के बाहर 13 अक्टूबर की मध्यरात्रि बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष के हाथ में पिस्तौल लेकर एक जोड़े को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद उसके खिलाफ आरकेपुरम थाने में मामला दर्ज किया गया था।
वीडियो अपलोड कर मांगी माफी-
आशीष पांडे 18 अक्टूबर को खुद पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया। सरेंडर करने से पहले आशीष ने 2 मिनट 36 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने उस दिन की घटना के बारे में बताया। उसने कहा कई दिनों से वायरल हुए वीडियो में सिर्फ एक पक्ष दिखाया जा रहा है। उसने कहा कि मुझे ऐसे प्रोजेक्ट किया जा रहा है जैसे कि मैं कोई टेरेरिस्ट हूं, वॉन्डेट हूं। उसने बताया कि ये बात सच है कि मेरे हाथ में पिस्तौल थी लेकिन वह मैंने लड़की के ऊपन नहीं ताना। मैंने उस लड़की की तरफ देखा तक नहीं था। उसने धक्का दिया और अश्लील इशारे किए और उसके दोस्त ने उल्टी सीधी बातें भी बोलीं।