सेमीफाइनल में हार के बाद बोलीं सिंधु

सेमीफाइनल में हार के बाद बोलीं सिंधु

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के रोमाचंक सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से हार गईं। हालांकि इस हार से सीखते हुए सिंधु ने कहा कि उन्हें मजबूत वापसी करनी होगी। बता दें कि शनिवार को हुए सेमीफाइनल में चौथी वरीय सिंधु एक घंटे 19 मिनट में 21-19 19-21 18-21 से हार गयीं।

सिंधू ने आज कहा, ‘यह मेरा दिन नहीं था। मैंने अपना शत प्रतिशत दिया। उतार चढ़ाव हमेशा रहता है और इसमें एक को जीतना चाहिए और एक को हारना। इसमें लंबी रैलियां थीं और वह अच्छा खेली।’

उन्होंने कहा, ‘तीन गेम का मुकाबला खेलना इतना आसान नहीं है। अंत में महज 2-3 अंक से काफी अंतर पैदा हो जाता है क्योंकि यह किसी का भी मैच हो सकता था। इस टूर्नामेंट से मैंने काफी चीजें सीखी हैं। आप हारते या जीतते रहते हो लेकिन यह टूर्नामेंट अच्छा रहा और मुझे मजबूत वापसी करनी होगी।’

गौरतलब है कि यामागुची ने इस महीने के शुरू में जर्मन ओपन खिताब जीता था। मैच जीतने के बाद यामागुची ने कहा कि यह जीत मेरे लिये काफी अहम है। शुक्र है कि मुझे कल फाइनल में खेलने का मौका मिला। मैं अंत में आक्रामक थी और इससे मैं जीतने में सफल रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up