टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। रोमांच की हद तक पहुंचे फाइनल मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक के छक्के की मदद से बांग्लादेश को चार विकेट से हराया। इस तरह से टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अजेय अभियान भी जारी है। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश की बैंड बजा डाली।
कार्तिक ने मैच के आखिरी के 15 मिनट में ऐसा धमाल मचाया कि सोशल मीडिया किंग बन बैठे। कार्तिक को लेकर लोगों ने इतने ट्वीट्स किए कि वो ट्विटर पर ट्रेंड में नंबर दो तक पहुंच गए। दिनेश कार्तिक को लेकर कई तरह के ट्वीट्स किए गए, जिसमें कुछ लोगों ने यहां तक मांग की कि महेंद्र सिंह धौनी को हटाकर अब कार्तिक को परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज बना दिया जाना चाहिए।
बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था। जब कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी। कार्तिक ने 19वें ओवर में 22 रन ठोककर भारत को मैच वापसी दिलाई।
आगे जानें कार्तिक को लेकर लोगों ने किस तरह के ट्वीट्स किए हैं…
आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत ने छठा विकेट गंवाया। कार्तिक आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार के सामने थे और भारत को जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी। कार्तिक ने छक्का जड़ भारत को चैंपियन बनाया।