देहरादून नगर स्थानीय निकाय के 2013 के चुनावों में भाग लेकर आयोग की शर्तें पूरी नहीं करने वाले 53 नेता इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले चुनाव में आय व्यय का ब्योरा न देने वाले इन नेताओं पर चुनाव लड़ने पर छह साल का प्रतिबंध लगाया है। जिन लोगों पर चुनाव लड़ने की रोक है उनमें मेयर पद पर लड़ चुके दो प्रत्याशी भी हैं। नियमानुसार चुनाव परिणाम आने के तीस दिन के भीतर अपने आय व्यय के खर्चे का ब्यौरा अपने रिटर्निंग अधिकारी को दिया जाता है। ऐसा न करने पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को 15 दिन का नोटिस दिया जाता है। ब्योरा न देने वालों को हमेशा के लिए चुनाव के अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। पिछले चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों की सूची इस बार के चुनावों में नामांकन से पहले रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जानी है। निर्वाचन आयोग ने ऐसे प्रत्याशियों सूची तैयार कर सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को सौंपी है। डीएम एसए मुरुगेशन के अनुसार अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति आदेश 2003 के अनुपालन में असफल रहे उम्मीदवारों को उसी समय कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था। उन्हें छह साल के लिए अयोग्य घोषित करने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने सुनवाई का पर्याप्त मौका भी दिया गया। लेकिन वे सुनवाई में भी नहीं पहुंचे।
इन नेताओं पर लगाया गया है प्रतिबंध
मेयर का चुनाव लड़ने वाले : राजेन्द्र प्रसाद, संजय गोयल
पार्षद का चुनाव लड़ने वाले : अनुराधा, संगीता, अरविंद डंगवाल, प्रनीता अरोड़ा, सुदेश सिंह, अनिल राही, शिवम दीक्षित, आशा, सोनी देवी, रणजीत सिंह वालिया, अजय कम्बोज, सुनील कुमार, सुनील कुमार, सुनील कुमार उर्फ सुशील कुमार, राजेश ध्यानी, गौरव खत्री, हरमीत कौर, अनिल शर्मा, इरफान, नितिन सेठी, राम जी बांगा, सीमा, वीना देवी अग्रवाल, सुषमा रावत, कुसुम धस्माना, रजनीश कुमार, संदीप नेगी, राकेश भट्ट, विजेन्द्र सिंह, संगीता बगासी, नीलम भंडारी, राजकुमार, आरती गैरोला, सुनीता, आशीष सिंघल, देवराज तिवारी, आकाश जोशी, गिरधर गोपाल, सरस्वती देवी, कमलेश, रामसूरत, आरिफ अंसारी, अर्जुन मौर्य, अजीत, मेहरबान सिंह, राम प्रकाश, संजय सिंह, परमजीत कौर, सतेन्द्र सिंह, मनोज उर्फ मनुज, प्रवेश मग्गो, लक्ष्मी चंद।